राजस्थान के धौलपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पार्वती नदी में नहाते समय चार बालिकाएं पानी के तेज बहाव में बह गईं. सोमवार को भरतपुर और धौलपुर की एसडीआरएफ की टीम ने नदी से चारों की लाशों को निकाला.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया. मृतक लड़कियों की पहचान पहचान मोहिनी (14), प्रिया (12), अंजलि (14) और तनु (10) के रूप में की गई हैं.
नदी में नहाते वक्त चार छात्राएं पानी में डूबीं
ग्रामीणों ने बताया कि चारों लड़कियां पढ़ाई में होनहार थीं, इसमें तनु पुत्री कमल सिंह नौंवी कक्षा में पढ़ रही थी. अंजलि पुत्री कमल सिंह ग्रेजुएशन कर रही थी. प्रिया पुत्री राजू भदौरिया ने दसवीं और मोहिनी पुत्री सुरेश भदोरिया 12वीं कक्षा की छात्रा थी. नहाते समय जब एक बालिका डूबी तो दूसरी ने उसे बचाने का प्रयास किया फिर एक बाद एक चारों तेज पानी के बहाव में बह गईं. तनु और अंजलि के पिता कमल सिंह धौलपुर जिले से बाहर नौकरी करते हैं और उनको नहीं मालूम था कि घर पर उनकी दोनों बेटियां मौत नदी में डूबने से हो गई हैं.
भरतपुर और धौलपुर की SDRF की टीम ने शव बरामद किए
एसएचओ नरेश शर्मा ने बताया कि ऋषि पंचमी के पर्व पर बोथपुरा ग्राम पंचायत की बच्चियां अपने परिवार की महिलाओं के साथ पार्वती नदी में नहाने आई हुई थी. चार बच्चियां पैर फिसलने से अचानक डूब गई थी. एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार को चारों बच्चियों के शव बरामद कर लिए. बताया जा रहा है कि इस मानसूनी सीजन में पानी के हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक दर्जन से अधिक लोग पानी हादसों का शिकार हो चुके हैं.