राजस्थान के धौलपुर जिले के कौलारी थाना इलाके के बसईनवाब कस्बे में मनियां सड़क मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक युवक को टक्कर मार दी. कार की टक्कर से पैदल जा रहा युवक करीब 20 फीट तक हवा में उछल सड़क किनारे जा गिरा.
हादसे का शिकार हुआ युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कार की टक्कर से युवक करीब 20 फीट तक ऊपर उछलता हुआ नजर आ रहा है. घायल का उपचार जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चल रहा हैं.
यहां देखिए वीडियो...
गंभीर है युवक की हालत
फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि जिले के नगला हरलाल गांव के रहने वाले दरब सिंह बीते बुधवार को पैदल अपने घर लौट रहा था. तभी गांव के पास ही मनियां सड़क मार्ग पर सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी.
इस हादसे में युवक फिल्मी स्टाइल में करीब 20 फीट ऊपर तक उछल गया. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. सड़क पार करते समय युवक कार को आते देख बचने के लिए भागते हुए उछलकर सड़क पार करने की कोशिश करता है. मगर, कार की रफ्तार अधिक होने के कारण युवक को जोरदार टक्कर लगती है.
घटना के बाद कार सवार तेज रफ्तार में गाड़ी भगाते हुए मौके से फरार हो जाता है. फिलहाल, पुलिस के पास घटना का सीसीटीवी फुटेज आ गया है. इसके बावजूद भी कार सवार को पुलिस अभी तक ढूंढ नहीं पाई है.