कहीं हैलीकॉप्टर से जान बचाई गई तो कहीं डूबते लोगों को रस्सियों का सहारा मिला. इस बार मूसलाधार बारिश और जमीन धंसने की घटनाओं ने उत्तराखंड से हिमाचल प्रदेश तक कोहराम मचा रखा है. ऐसे में कई जगह जिंदगियां बाढ़ में फंसी तो कहीं पानी के बीच कार में. लेकिन जैसे तैसे लोगों को बचाया गया. देखें ये रिपोर्ट.
From Himachal Pradesh to Uttarakhand, incesant rain and landslides have unleashed problems for the people. Some pepole are stuck in floods, and some in water logging. But, rescue operations have saved the people stuck in floods. Watch this report.