विशेष की खास पेशकश में देखें कि राम रहीम के खास सेवादार दिलावर इंशां के पकड़े जाने के बाद कैसे हनीप्रीत भी अब पकड़ी जा सकती है. दिलावर के पकड़े जाने के बाद कैसे हनीप्रीत का पकड़ा जाना भी अब मुश्किल नहीं होगा. इस बीच हनीप्रीत का टॉप सिक्रेट भी खुल गया है. देखें कि बाबा की गुफा से और कौन-कौन से राज देखने को मिल गए हैं.