scorecardresearch
 
Advertisement

Viral Test: Pakistan का गधों से प्यार, टीवी रिपोर्टर गधे पर बैठ कर रहे रिपोर्टिंग

Viral Test: Pakistan का गधों से प्यार, टीवी रिपोर्टर गधे पर बैठ कर रहे रिपोर्टिंग

पाकिस्तान में गधों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. ये कोई तंज नहीं है बल्कि ये सच है. पाकिस्तान में इतने गधे हो गए हैं कि वो इनका एक्सपोर्ट भी करने लगा है. पाकिस्तान के गधे दुनिया के तमाम देशों में मशहूर हो रहे हैं. पाकिस्तानी गधों की कहानियां सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. मुल्क कंगाल होने की दहलीज पर खड़ा है लेकिन पाकिस्तान के टीवी चैनल गधों की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं. देखें वायरल टेस्ट.

Advertisement
Advertisement