यूक्रेन ने रूस की किरशी ऑयल रिफाइनरी पर ड्रोन से हमला किया, जिससे कामकाज ठप हो गया. यह युद्ध शुरू होने के बाद रूस की तेल रिफाइनरी पर तीसरा बड़ा हमला है. वहीं, रूस ने कुरील आइलैंड के पास सुपरसोनिक एंटीशिप मिसाइल ओनेक्स का परीक्षण किया. नेपाल में, सुशीला काकी ने नई अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला है और छह महीने में चुनाव कराने का वादा किया है.