scorecardresearch
 
Advertisement

Shivamogga Murder Case: बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या में तीन गिरफ्तार, कर्नाटक में तनाव

Shivamogga Murder Case: बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या में तीन गिरफ्तार, कर्नाटक में तनाव

Shivamogga Murder Case: बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद कर्नाटक में कोहराम मचा है. शिमोगा में कल तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं शहर में रैपिड एक्शन फोर्स का फ्लैग मार्च चल रहा है. इस बीच पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हांलाकि पुलिस ने हत्या में पुरानी रंजिश बताई है और तीनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है. वहीं, राज्य के भाजपा नेताओं ने हत्या की निंदा की है और इसमें कुछ इस्लामी संगठनों की भूमिका का आरोप लगाते हुए मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से कराए जाने की मांग की है. देखिए ये एपिसोड.

After a preliminary investigation into the death of a 23-year-old Bajrang Dal worker, Harsha in Karnataka's Shivamogga, police have arrested the three accused. Curfew has been imposed in Shivamogga till tomorrow after the situation get tensed due to the incident. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement