Bajrang Dal Activist Killed: कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या की गई. पुलिस लगातार ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किन लोगों ने हर्षा की हत्या की है. एक तरफ जहां पुलिस इस हत्या की जांच में जुटी है वहीं दूसरी तरफ पूरे शिवमोगा में लगातार प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों ने आक्रोश में आकर गाड़ियों में आग भी लगा दी जिसके बाद यहां धारा 144 लागु कर दी गई है. बता दें कि 23 फरवरी तक स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिया है. देखिए ये पूरा एपिसोड.
Protest continues in the entire Shivamogga of Karnataka after the murder of a Bajrang Dal activist. Protesters also set fire to the vehicles, after which Section 144 has been imposed in the district. Watch this episode to know the whole matter.