scorecardresearch
 
Advertisement

Bucha Massacre: यूएस के तेवर तल्ख...पुतिन पर चले युद्ध अपराधी का मुकदमा, भारत ने भी की जांच की मांग

Bucha Massacre: यूएस के तेवर तल्ख...पुतिन पर चले युद्ध अपराधी का मुकदमा, भारत ने भी की जांच की मांग

यूक्रेन की जंग 42वें दिन में पहुंच गई है. दोनेत्स्क इलाके में आज ताब़डतोड़ हमले हुए हैं. यूक्रेन के अलग अलग हिस्सों से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है. सबसे ज्यादा कोहराम बूचा के नरसंहार को लेकर है. यहां करीब 400 लोगों के कत्ल की बात कही जा रही है, ये खुलासा रूसी फौजों के जाने के बाद हुआ है. बूचा की घटना पर भारतीय संसद में भी सवाल उठे, जिसपर विदेशमंत्री जयशंकर ने भारत का पक्ष रखा कि नरसंहार की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. बूचा नरसंहार को लेकर अमेरिका ने रूस पर बेहद सख्त टिप्पणी की है, पुतिन पर युद्ध अपराधी की तरह मुकदमा चलाने के कहा है.

Pictures of devastation are coming out from different parts of Ukraine. The most uproar is about the massacre of Bucha. It is being said that about 400 people have been killed here, this has been revealed after the departure of the Russian troops. The US has made a very strong comment on Russia regarding the Bucha massacre, asking Putin to be tried as a war criminal.

Advertisement
Advertisement