scorecardresearch
 
Advertisement

Karnataka Murder: कर्नाटक के शिमोगा में जारी आक्रोश, हत्या पर सियासत फुल स्पीड!

Karnataka Murder: कर्नाटक के शिमोगा में जारी आक्रोश, हत्या पर सियासत फुल स्पीड!

Karnataka Murder: बजंरग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद कर्नाटक में कोहराम मचा है. शिमोगा में कल तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, शहर में रैपिड एक्शन फोर्स का फ्लैग मार्च चल रहा है. इस बीच पुलिस हत्या के तीन आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं. पुलिस ने हत्या को पुरानी रंजिश बताया है. उधर, हत्या पर सियासत भी जोरदार हो रही है. बीजेपी ने तो एनआई और सीबीआई से मामले की जांच की मांग भी कर दी है. शिमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या पर जम्मू में भी वबाल मचा है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध में प्रदर्शन किया और इंसाफ की मांग पर सीधी चेतावनी में भी गरजे. देखिए ये एपिसोड.

The politics on the murder of Bajrang Dal workers is now gaining pace. The BJP has demanded a probe into the matter from NIA and CBI. After a preliminary investigation into the death of a 23-year-old Bajrang Dal worker, Harsha in Karnataka's Shivamogga, police have arrested the three accused. Curfew has been imposed in Shivamogga till tomorrow after the situation gets tense due to the incident. Watch.

Advertisement
Advertisement