scorecardresearch
 
Advertisement

Karnataka के मुख्यमंत्री Yediyurappa का इस्तीफा, अब कौन होगा राज्य का नया CM?

Karnataka के मुख्यमंत्री Yediyurappa का इस्तीफा, अब कौन होगा राज्य का नया CM?

अपनी सरकार की दूसरी सालगिरह पर कर्नाटक से मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल से मिलकर येदियुरप्पा ने इस्तीफा सौंपा, जो फौरन मंजूर हो गया. बेंगलुरू में येदियुरप्पा इस्तीफा दे रहे थे और दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह की बैठक हो रही थी. जो थोड़ी देर पहले ही खत्म हुई. सूत्रों के मुताबिक दो दिन में कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान होगा. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को कर्नाटक का पर्यवेक्षक बनाया गया है. इस सप्ताह के अंत तक मुख्यमंत्री के नाम को लेकर फैसला किया जाएगा तब तक के लिए येदियुरप्पा सूबे के कार्यवाहक मुख्यमंत्री होंगे. सूत्रों के मुताबिक धर्मेंद्र प्रधान ऑब्ज़र्वर होंगे. देखिए ये रिपोर्ट.

Putting speculations to rest, Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa on Monday (July 26) resigned from the top post. With the veteran Lingayat leader vacating the top post, the BJP is likely to replace him with a younger face keeping in mind the 2023 Karnataka Assembly elections. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement