scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात : किस इंसान में जानवर से घुसा था कोरोना, कौन था पहला मरीज?

वारदात : किस इंसान में जानवर से घुसा था कोरोना, कौन था पहला मरीज?

अब जब की दुनिया में कोरोना के शिकारों की गिनती करने में भी डर लग रहा है और अब, जब की दुनिया को इस मुसीबत से बचने का कोई रास्ता नज़र नहीं आ रहा है तो क्यों ना इसी अंधेरे में उम्मीद की किरण को ढूंढा जाए. इस मुसीबत को बारीकी से समझा जाए ताकि उसी से कोई रास्ता निकले. कोरोना कहां से आया. कैसे आया ये सबको पता है लेकिन जो नहीं पता है वो ये कि कोरोना जानवर से जिस इंसान में पहली बार पहुंचा वो कौन था. ये जानना कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली रीसर्च टीम के लिए बेहद ज़रुरी है. क्योंकि उसी से खुलेगा कोरोना वायरस के बंद राज़ का ताला. तो आइये आज इस रहस्य से भी पर्दा हटाते हैं और बताते हैं कि कौन था कोरोना का पहला मरीज़ यानी मरोज़ नंबर ज़ीरो.

Advertisement
Advertisement