scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: ईरान के इस कदम का मतलब है परमाणु जंग, जो खाड़ी में ला देगी कयामत!

वारदात: ईरान के इस कदम का मतलब है परमाणु जंग, जो खाड़ी में ला देगी कयामत!

एक तरफ भारत-पाकिस्तान के बीच माहौल गर्म है. न्यूक्‍लियर बम का बटन पहले कौन दबाएगा इसपर बयानबाजी चल रही है. तो वहीं दूसरी तरफ ईरान और अमेरिका की एक-दूसरे को दी जा रही धमकियों ने खाड़ी देश को भी गरमा रखा है. पिछले चार महीनों से जारी ईरान और अमेरिका की जुबानी जंग के बीच अब अचानक ईरान ने धमकी दे दी है कि अगर अमेरिका की वजह से न्यूक्लियर डील फेल होती है तो दुनिया उसके अगले कदम के लिए तैयार रहे. जाहिर है ईरान के इस अगले कदम का मतलब है परमाणु जंग. जो खाड़ी में कयामत ला देगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वारदात.

Advertisement
Advertisement