वारदात के खास एपिसोड में देखें कि पूरी दुनिया के सामने खुद को संत और महंत के तौर पर पेश करने वाला असल में क्या था? कैसे वह अपने डेरे के भीतर तमाम कुकर्मों को अंजाम दिया करता था और किसी को भनक तक लगने नहीं देता था. पुलिस और सुरक्षा बलों ने आज डेरे में दाखिल होन के बाद क्या कुछ देखा और क्या कुछ पाया. इसी पर देखें वारदात...