scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: सिंगापुर के होटल का खर्च कौन उठाएगा?

वारदात: सिंगापुर के होटल का खर्च कौन उठाएगा?

हाल के वक्त की सबसे बड़ी सियासी मुलाकात की तारीख 12 जून तय हो चुकी है. साल भर से ज़ुबानी जंग लडने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह मार्शल किम जोंग उन मिसाइलों और बमों को भुलाकर दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिए सिंगापुर के फुलरटन होटल में आमने-सामने होंगे. अब जाहिर है मुलाकात खास है तो हो मुलाकात की जगह भी खास और बिल भी खास. खर्चा काफी है पर किम की माली हालत अच्छी नहीं, तो सवाल यही है कि किम और उनकी टीम का होटल का बिल फिर कौन भरेगा? देखें- 'वारदात' का ये पूरा वीडियो. 

Advertisement
Advertisement