scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: किम के देश में LIVE एनकाउंटर!

वारदात: किम के देश में LIVE एनकाउंटर!

उत्तर कोरिया से मौत की अजीबो-गरीब कहानियां तो कई बार बाहर आईं. मगर ये पहला मौका है जब मार्शल किम जोंग उन के देश से लाइव एनकाउंटर का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में किम जोंग उन की सेना अपने ही एक सैनिक को दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारते हुए दिखाई दे रही है. कहते हैं कि इस सैनिक को उत्तर कोरिया की सराकरी नीतियां पसंद नहीं थीं. बस उसने इसके खिलाफ मुंह खोल दिया था अंजाम ये हुआ कि बाकायदा कैमरे पर उसे मौत दे दी गई. देखें पूरी रिपोर्ट..

Advertisement
Advertisement