90 फीसदी लोग अपने तमाम घोड़े खोल लेने के बावजूद जिंदगी भर जितने पैसे नहीं कमा सकते, इस दौर का सबसे शातिर ठग सुकेश चंद्रशेखर उससे कहीं ज़्यादा बड़ी रकम के कुत्ते, बिल्ली और घोड़े अपनी खूबसूरत सहेलियों को गिफ्ट के तौर पर लुटा दिया करता था. स्पूफिंग के जरिए दिल्ली की जेल में बैठे-बैठे दो सौ करोड़ से ज़्यादा की ठगी करने वाले इस शातिर नटवरलाल के गुनाहों का हिसाब-किताब कर रही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, ठगी के पैसों से बिखेरे गए इस ठग जलवों से उसकी आंखें चौंधिया रही हैं. सुकेश खुद तो शानो-शौकत भरी एक बेहद आलीशान ज़िंदगी जीता ही था, वो अपनी महिला मित्रों को जिस तरह की चीज़ें तोहफ़े में दिया करता था, उसकी फेहरिस्त देख कर किसी का भी दिमाग घूम सकता है. ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार करने के बाद उसकी दो खास सलेहियों जैकलीन फर्नांडीज़ और नोरा फहेती से जब पूछताछ शुरू की, तो सुकेश को लेकर किए गए उनके खुलासों ने जांच में लगे धाकड़ से धाकड़ अफ़सरों को भी हैरान कर दिया. देखें वारदात का ये एपिसोड.
After Bollywood actress Jacqueline Fernandez, it has been revealed that Conman Sukesh Chandrashekhar spent crores of rupees on Bollywood actress Nora Fatehi with money he extorted from a Delhi businessman, said the ED charge sheet. The conman gifted a BMW car to the actress in December 2020, it added. According to ED’s charge sheet, the BMW Car-S Series was purchased from Infinity Cars Pvt Ltd for Rs 63.94 lakh and was registered in Mehboob Khan’s name. During custody, Sukesh Chandrasekhar admitted that he had given Nora Fatehi a BMW Car-5 series registered in the name of Mehboob Khan at her request. Watch this episode of Vardaat.