scorecardresearch
 

BMW कार में बैठी नोरा फतेही की फोटो आउट, सुकेश चंद्रशेखर ने की थी गिफ्ट

जैकलीन संग सुकेश की एक फोटो भी सामने आई थी. अब सुकेश की वाइफ संग नोरा फतेही की फोटोज सामने आई हैं. इसके अलावा नोरा एक मेहंगी कार में बैठी भी नजर आ रही हैं और फोटोशूट करा रहीं.

Advertisement
X
नोरा फतेही संग लीना पॉल
नोरा फतेही संग लीना पॉल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुकेश चंद्रशेखर मामले में नया खुुलासा
  • नोरा फतेही की और फोटोज आईं सामने

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 200 करोड़ की ठगी के मामले में पिछले कुछ समय से दो पॉपुलर एक्ट्रेस का नाम चर्चा में बना हुआ है. सुकेश चंद्रशेखर द्वारा किए गए 200 करोड़ के फ्रॉड में जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही का नाम सामने आया था. जैकलीन संग सुकेश की एक फोटो भी सामने आई थी. अब सुकेश की वाइफ संग नोरा फतेही की फोटोज सामने आई हैं. इसके अलावा नोरा एक महंगी कार में बैठी भी नजर आ रही हैं और फोटोशूट करा रहीं. 

दिल्ली का एक बड़ा बिजनेसमैन बनकर सुकेश चंद्रशेखर ने सभी को ठगा. रिपोर्ट्स की मानें तो सुकेश ने नोरा को दिसंबर, 2020 में एक BMW कार गिफ्ट की थी. ईडी की चर्जशीट की मानें तो BMW की ये कार-एस सीरीज को इन्फिनिटी कार्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदा था. इस कार की कीमत 63.94 लाख रुपये थी. इस कार को मिस्टर मेहबूब खान के नाम से रजिस्टर किया गया था.

दो बार में हुई थी कार की पेमेंट

ईडी चार्जशीट में लिखा है कि- फंड्स को लेकर की गई इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि 22 दिसंबर,2020 को 63,69,726 रुपये फंड्स से ट्रॉन्सफर किए गए थे. पहली पेमेंट 25 हजार रुपये की थी और दूसरी पेमेंट 63,69,726 रुपये की थी. नोरा फतेही को सुपर कार आर्टिस्ट्री नाम के एक इवेंट में बुलाया गया था. यहां पर नोरा को एक्सीड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर अफासर जैदी ने बुलाया था. इवेंट की पेमेंट नेल आर्टिस्ट्री फर्म द्वारा की गई थी जिसकी ओनर सुकेश की वाइफ लीना पॉल थीं.

Advertisement
नोरा फतेही
नोरा फतेही

जैदी ने अपने स्टेटमेंट में ईडी से कहा कि- लीना की फर्म से उन्हें ट्रेवल, बोर्डिंग और लोडिंग के लिए 12 लाख 47 हजार रुपये दिए गए थे. इसमें हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट और असिस्टेंट्स समेत कोर्डिनेशन फीस तक का बजट शामिल था. जिस शूट्स की बात हो रही है रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक फोटोशूट था जिसे डब्बू रत्नानी और मिस्टर प्रसाद नाइक ने किया था. इसकी पेमेंट लीना पॉल ने डायरेक्टली की थी.

मनी लॉन्ड्रिंग केसः सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को दिए करोड़ों के गिफ्ट, भाई को भी दी थी बड़ी रकम

सुकेश ने स्टेटमेंट में कुबूली थी बात

कस्टडी के दौरान सुकेश चंद्रशेखर का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया था  इसमें उन्होंने एडमिट किया था कि उन्होंने नोरा को गिफ्ट में BMW Car दी थी जो बॉबी खान के नाम से रजिस्टर थी. ये कार नोरा को देने के लिए ही खरीदी गई थी. इसके अलावा उन्होंने ये भी माना था कि उन्होंने चेन्नई में बी मोहनराज को 75 लाख रुपये भी दिए थे.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement