scorecardresearch
 
Advertisement

इत्तेफाक या साजिश! एनकाउंटर में सातों 'तस्करों' के पैरों में एक जगह लगी गोली

इत्तेफाक या साजिश! एनकाउंटर में सातों 'तस्करों' के पैरों में एक जगह लगी गोली

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन को गुरुवार की सुबह-सुबह ख़बर मिलती है कि इलाक़े के एक गोदाम में अवैध तरीक़े से पशुओं को काटा जाता है. इसी ख़बर पर लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन की पुलिस, जिनमें से 6 से 7 लोग थे, तय जगह पर पहुंच जाती है. पुलिस का कहना था कि उन्हें देखते ही एक गोदाम के अंदर से एक साथ कई लोग गोलियां चला देते हैं पर फिर भी एक भी पुलिसवाले को गोली नहीं लगती. पुलिस की कहानी के मुताबिक बदमाशों ने पुलिस पर 7 राउंड फायर किया था. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. 16 राउंड. इनमें से 7 गोलियां गोदाम में छुपे सात लोगों को लगी. सातों के पैर में और सातों को एक ही जगह पैर के घुटने के ठीक नीचे. पूरी कहानी के लिए देखें वारदात.

Uttar Pradesh's Ghaziabad police encounter with cow smugglers on Thursday has been in the news. Shockingly, the miscreants were shot under the knee in the leg at one place. Now it's just a coincidence or something... At present 7 miscreants injured in the encounter are in police custody.

Advertisement
Advertisement