scorecardresearch
 
Advertisement

पहले किया रेप और फिर मर्डर

पहले किया रेप और फिर मर्डर

गोवा के एक पॉश अपार्टमेंट की छत पर एक शख्स दो दिन तक भूखे-प्यासे छुपा रहता है. दो दिन बाद उसे जैसे ही मौका मिलता है वह उस फ्लैट में घुस जाता है. उस फ्लैट में रहने वाली 38 साल की महिला को बेड पर बांधने के बाद सबसे पहले वो किचेन में जाता है. अंडे उबालता, केक और आइस्क्रीम खाता. इसके बाद वो पहले रेप करता और फिर मर्डर. उसके बाद भी भागता नहीं.

Advertisement
Advertisement