scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: किसको मिली है जेलेंस्की की सुपारी? जानने के लिए देखें वारदात

Russia-Ukraine War: किसको मिली है जेलेंस्की की सुपारी? जानने के लिए देखें वारदात

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का ये कहना कि वो रूसी क़ातिलों के निशाने में पहले नंबर पर हैं, यूक्रेन में घुस आए ऐसी ही मिलिशियाओं और क़ातिलों का सबूत है और अब तो ज़ेलेंस्की को लेकर जो ख़बर सामने आई है, वो और भी बड़ी और चौंकानेवाली है. ख़बर के मुताबिक पिछले हफ्ते भर में ज़ेलेंस्की के क़त्ल की तीन कोशिशें की गईं, जो खुशकिस्मती से नाकाम हो गईं. द टाइम्स लंदन ने इससे जुड़ी एक ख़बर भी प्रकाशित की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन में घुस आए चेचेन हंटर्स और वैगनर ग्रुप के क़ातिलों ने कम से कम तीन बार राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन ख़ुफ़िया एजेंसियों की मदद और यूक्रेनी फ़ौज की बहादुरी के चलते ये कोशिशें नाकाम हो गईं. देखें दस्तक

Russia launched its invasion by land, air and sea following a declaration of war by President Vladimir Putin. After this Russian troops invades many key cities of Ukraine. Meanwhile the major question is that Ukraine’s President Zelensky is Russia’s Next Target? Watch this report

Advertisement
Advertisement