हरियाणा का गैंगस्टर काला जठेड़ी और राजस्थान की 'लेडी डॉन' अनुराधा बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं. अनुराधा आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद उसके दुश्मनों से बचने के लिए लॉरेंस बिश्नोई से खेमे में चली गई. यहीं उसकी पहली बार मुलाकात काला जठेड़ी से हुई. जो आगे चल कर प्यार में बदल जाता है और अब बात शादी तक जा पहुंची है. देखें वारदात.