scorecardresearch
 
Advertisement

आसाराम के गंदे खेल में भागीदार थी साधिकाएं

आसाराम के गंदे खेल में भागीदार थी साधिकाएं

स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम के गुनाहों की एक-एक परत दिन ब दिन उघड़ती जा रही है. अदालत ने आसाराम को अहमदाबाद पुलिस की रिमांड में तीन दिन के लिए भेजा है, लेकिन पुलिस सूत्रों से जो खुलासा हुआ है, उसके मुताबिक आसाराम के यौन उत्पीड़न का शिकार कोई महिला गर्भवती हो जाती थी, तो गर्भपात के लिए उन्होंने बाकायदा एक साधिका को रख छोड़ा था. साथ ही उनकी दो और सहयोगी आसाराम के इस गंदे खेल में उनके साथ होती थीं.

Advertisement
Advertisement