scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: मंडराने लगा कोरोना की 'तीसरी लहर' का खतरा, बच्चे भी होंगे निशाने पर!

वारदात: मंडराने लगा कोरोना की 'तीसरी लहर' का खतरा, बच्चे भी होंगे निशाने पर!

देश कोरोना वायरस का संकट बरकरार है. कोरोना की खूनी लहर अभी भी जारी है. और ये कोरोना की अभी सिर्फ दूसरी लहर है. इसकी तीसरी लहर अभी भी बाकी है. और वो भी आने वाली है. ये कोई अटकल नहीं है. बल्कि ये चेतावनी खुद प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन दे रहे हैं. देश अभी कोरोना वायरस महामारी की भयानक दूसरी लहर से जूझ रहा है. इसका पीक कब आएगा और ये लहर कब खत्म होगी. ऐसे सवालों के बीच तीसरी लहर का अंदेशा भी गहरा गया है. कोरोना की हर लहर इंसान पर टूट रही है बनकर कहर. देखें वारदात.

Several countries have already witnessed the fourth wave of COVID-19. As India struggles to contain the deadly second wave, experts have already raised the possibility of a third wave of the pandemic. The third wave can see an exponential rise in children getting infected. Watch Vardaat to know more.

Advertisement
Advertisement