कहीं फिर 313 का कनेक्शन तो नहीं. कहीं 313 ने ही तो क्या मुंबई को नहीं दहलाया? मुंबई धमाके के जो पैट्र्न मिल रहे हैं. वो कुछ इसी तरफ इशारा कर रहे हैं. यानि पुणे, बनारस के बाद फिर 313 की एक और दहशत. 313 का फेर जितना ख़ौफ़नाक है. उतना ही चौंकाने वाला भी है. आज वारदात में हम इसी 313 के राज़ को परत दर परत खोलने जा रहे हैं.