पश्चिम बंगाल में बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. गुरुवार को एक बार फिर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दरअसल हुगली में तृणमूल कांग्रेस के नेता देवराज पाल के घर बीजेपी समर्थको उत्पात मचाने और तोड़फोड़ करने का आरोप है. आरोप है कि सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता देवराज के घर के बाहर इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे. कार्यकर्ताओँ ने देवराजे के घर खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ मचाई.
Supporters of the ruling TMC and the BJP worker clashed at TMC leader Devral Pal in Hugli, West Bengal. BJP workers demolish car of Devraj Pal and CCTV of house. Watch video of clash between TMC and the BJP worker.