उत्तराखंड के टनकपुर में कल शाम बड़ा रेल हादसा टल गया. पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस के सामने अचानक एक जानवर आ गया. ट्रेन रोकने की कोशिश में प्रेशर पंप फट गया और ट्रेन पटरी पर उलटी दौड़ने लगी. दहशत की वजह से यात्री चेन खींच कर ट्रेन रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कामयाब नहीं हुए. ट्रेन एक के बाद एक 9 क्रॉसिंग बैरियर को पार करती जा रही थी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक करीब 25 किलोमीटर के बाद पटरी पर बड़े पत्थर और लकड़ी लगाकर ट्रेन को रोकने में कामयाबी मिली. ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं ,उन सबको बस से घर भेजने के इंतजाम किए गए. देखें