दिल्ली और एनसीआर वाले सावधान, क्योंकि ये खबर वाकई सबको झकझोरने वाली है. गुड़गांव में 22 साल की लड़की को एक करोड़पति ने अपनी काली मर्सिडीज़ कार में बैठाकर, उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की. और जब लड़की ने हाथ पैर चलाए, वो काबू में नहीं आयी तो उसे चलती कार से फेंक दिया.