सुशांत सिंह राजपूत बीमार या किसी साजिश के शिकार. यही वो सवाल है, जो हम उठा रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन होकर भजन गा रहे हैं. इससे पहले भी बहनों के साथ हंसी ठिठोली करते उनके वीडियो आए हैं. इन वीडियोज में सुशांत की जिंदादिली साफ दिख रही है, सवाल फिर वही है कि इतना जिंदादिल इंसान भला खुदकुशी कैसे कर सकता है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.