पहले सेवादार बोला, साधक बोले, आज आसाराम का भतीजा बोलेगा. वो पाप कहानी बताएगा. जो दुनिया के सामने कभी नहीं आई. आसाराम के अतीत के बारे में, कानाफुसी तो कई तरह की थी, लेकिन आसाराम के कुकर्मों की जो कहानी भतीजे ने बताई, उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. संत का चोला पहनकर क्या कोई शख्स ऐसा भी कर सकता है....