scorecardresearch
 
Advertisement

List of Unparliamentary Words: असंसदीय शब्दों पर सियासी महाभारत, विपक्ष के निशाने पर सरकार, देखें स्पेशल रिपोर्ट

List of Unparliamentary Words: असंसदीय शब्दों पर सियासी महाभारत, विपक्ष के निशाने पर सरकार, देखें स्पेशल रिपोर्ट

आज लोकसभा सचिवालय ने असंसदीय शब्दों की यही लिस्ट जारी की है. इसे सरल भाषा में समझे तो ऐसे शब्द जो गरिमा और सम्मान के खिलाफ माने गए हैं उनहें असंसदीस बताया गया. लेकिन लिस्ट में दर्ज शब्दों को सुनेंगे तो कह सकते हैं कि ये आम बोलचाल वाले शब्द है. बहुत कॉमन है और अमूमन समाज का हर वर्ग में प्रचलित है. लोकसभा सचिवालय ने पूरे 50 पन्नों की लिस्ट जारी की है, जिसमें वे सारे शब्द हैं जो असंसदीय हैं. उदाहरण के तौर पर कुछ असंसदीय शब्द हैं-उल्टा चोर कोतवार को डांटे, कोविड स्प्रेडर, करप्ट, ड्रामा, हिपोक्रेसी, बालबुद्धि, बेचारा, अहंकार, असत्य, बॉबकट, आदि. स्पेशल रिपोर्ट में देखें वो सारे असंसदीय शब्दों की लिस्ट.

Loksabha Secretariat has released a list of Unparlaimentary words of 50 pages, in which such common words are mentioned which we use in our daily language. The words listed as Unparliamentray are used by every individual in his daily life. This list includes words like a covid spreader, corrupt, drama, bob cut, etc. Watch Special Report.

Advertisement
Advertisement