दशहरा के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंस सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शस्त्र पूजन किया. उन्होंने कहा कि सीएए कानून मुस्लिम विरोधी नहीं है, इसके बारे में भ्रम फैलाया गया है. उन्होंने चीन पर भी अपने संबोधन में जमकर हमला बोला. उन्होंने चीन की नीति को विस्तारवादी बताया. मोहन भागवत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया और कहा कि हम बच्चे नहीं हैं, जो हमें कोई भ्रमित कर दे. वहीं सीमा पर तनाव के बीच के साथ 8वें राउंड की सैन्य स्तर की बातचीत हो सकती है. राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार और संघ पर हमला बोला है, साथ ही यह भी कहा है चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है. देखिए शतक, सईद अंसारी के साथ.
Rashtriya Swayamsevak Sangh chief Mohan Bhagwat on Sunday said securing cooperative ties with our neighbouring countries and at international relations is the only way to neutralise the expansionist aspirations of China. He also said that India's response has made China nervous. Watch Shatak.