scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: अमरनाथ में पवित्र गुफा के आसपास तबाही का आलम, पानी की तेज धार में श्रद्धालु बहे

शतक: अमरनाथ में पवित्र गुफा के आसपास तबाही का आलम, पानी की तेज धार में श्रद्धालु बहे

अमरनाथ में अचानक बादल में विस्फोट हुआ है. कुदरत ने चोला बदला और तबाही बाबा बर्फानी के भक्तों पर टूट पड़ी. बाबा बर्फानी के भक्त अपने आराध्य का दर्शन करने को आतुर हो रहे थे. जिस पल का साक्षी होने वो अपने घर-बार से यहां तक आए थे. वो तो नहीं आया और एक नई मुसीबत से उनका सामना जरूर हो गया. शुक्रवार की शाम करीब साढे़ पांच बजे का वक्त रहा होगा जब अचानक बादल फटने से इस नाले में बेहिसाब पानी आ गया. पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला और सब बह गया. देखें ये वीडियो.

The cloudburst took place at around 5:30 pm on Friday, resulting in heavy discharge of water near the Amarnath cave shrine. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement