scorecardresearch
 
Advertisement

पहली बार Delhi को मिली 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन, देखें शतक आजतक

पहली बार Delhi को मिली 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन, देखें शतक आजतक

दिल्ली को पहली बार मिली 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मुहैया कराया गया. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इस बारे में जानकारी दी. उधर ऑक्सीजन सप्लाई पर केजरीवाल ने पीएम मोदी का आभार जताया है. साथ ही आगे सप्लाई कम ना करने की अपील की है. केजरीवाल ने कहा कि अगर रोज दिल्ली को 700 टन ऑक्सीजन मिले तो अस्पतालों में बढ़ेंगे तो बेड बढ़ाया जा सकता है. इसके केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि कई राज्य भी कर रहे हैं ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने की मांग की जा रही, जिससे दिल्ली को रोज 700 मीट्रिक टन सप्लाई से राज्यों के हिस्से में कटौती करनी पड़ेगी. देखें वीडियो. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.

730 metric tonnes of oxygen was provided to Delhi for the first time. The central government informed Supreme Court about this. On the other hand, Kejriwal has thanked PM Modi for the oxygen supply. Along with this, appealed not to reduce the supply further. Watch this video for other news.

Advertisement
Advertisement