scorecardresearch
 
Advertisement

Shatak: राहुल से ED की पूछताछ पर कांग्रेस आगबबूला, दिल्ली समेत कई शहरों में विरोध

Shatak: राहुल से ED की पूछताछ पर कांग्रेस आगबबूला, दिल्ली समेत कई शहरों में विरोध

दूसरे राउंड में पिछले साढे पांच घंटों से राहुल से पूछताछ चल रही है, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लंच के बाद करीब साढे़ तीन बजे ED के दफ्तर में पहुंचे थे. राहुल से ED की पूछताछ को लेकर कांग्रेस आगबबूला है, दिल्ली समेत कई शहरों में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ, इसे सत्याग्रह का नाम दिया गया. कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी ने सवाल उठाए, स्मृति इरानी बोलीं कि कांग्रेस जांच एजेंसियों पर दबाव डालने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस ने बीजेपी पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया, भूपेश बघेल बोले- विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है. अहमदाबाद में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक कार्यकर्ता बेहोश हो गया, कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. देखें शतक आजतक.

Rahul Gandhi is being questioned for the last five and a half hours by ED. Congress is furious over the ED's interrogation of Rahul. BJP raised questions on Congress's protest while Congress accused the BJP of misuse of investigative agencies. Watch Shatak Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement