scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में चुनावी राजनीति की धुरी बने राम, क्या होगा TMC-BJP का सियासी अंजाम? देखें शंखनाद

West Bengal में चुनावी राजनीति की धुरी बने राम, क्या होगा TMC-BJP का सियासी अंजाम? देखें शंखनाद

बंगाल में राम के नाम पर संग्राम मचा है. बीजेपी ने अपनी चुनावी रथ यात्रा का चौथा चरण शुरु कर दिया है. अमित शाह हुंकार रहे हैं, वो मंचों से जयश्री राम राम का नारा लगा रहे हैं और बता रहे हैं कि ममता बनर्जी श्री राम के उद्घोष से डर गई हैं. दूसरी तरफ ममता बनर्जी हैं, जो पलटवार करते हुए कह रही हैं कि राम के नाम पर बीजेपी के उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अमित शाह आज ठाकुरनगर के उस इलाके में जनसभा करने पहुंचे जो मतुआ समुदाय का गढ़ है. अमित शाह ने मतुआ समुदाय को साधने की पुरजोर कोशिश की वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी ने मतुआ समुदाय को लेकर अमित शाह पर निशाना साधा. सियासी घमासान का क्या होगा अंजाम, देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement