scorecardresearch
 
Advertisement

चकोर के साथ इशिका और खुशी की करवाचौथ पूजा

चकोर के साथ इशिका और खुशी की करवाचौथ पूजा

टीवी सीरियल उड़ान में चकोर के घर पर करवाचौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. चकोर इस मौके पर सज-धज के तैयार हैं. इस मौके पर सीरियल कुमकुम भाग्य की खुशी और सीरियल रूप की इशिका ने दस्तक दी है. चकोर की दोनों दोस्तें उनका हौसला बढ़ाने के लिए वहां आई हैं. इशिका और खुशी चकोर के लिए शगुन का जोड़ा और लाल चूड़ी भी साथ में लेकर आए हैं. वहीं चकोर बेसब्री से सूरज का इंतजार कर रही हैं.

In serial Udaan Ishika and Khushi visited Chakor house to celebrate the Karva Chauth festival.

Advertisement
Advertisement