सीरियल डायन में आज जाह्नवी के साथ हादसा हो गया है. इसी के साथ आकाश को हो गया है जाह्नवी के लिए अपने प्यार का अहसास. इससे पहले नंदनी की मेहंदी की रस्म चल रही थी, लेकिन टि्वस्ट तब आता है, जब मेहंदी नंदनी की बजाय जाह्नवी को लग जाती है.