टीवी सीरियल आप के आ जाने से में साहिल की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब भूमी का सुसाइड ड्रामा शुरू हो गया है. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया है. वे साहिल और वेदिका को नस काटने की चुनौती दे रही हैं. दरअसल वेद की जान बचाने के लिए डॉक्टर ने कहा है कि साहिल और वेदिका को एक होना होगा. इसी पर भूमी ने ड्रामा शुरू कर दिया है.
In Tv serial Aap ke aa jaane se sucide drama of Bhumi infront of Vedika and Sahil