scorecardresearch
 
Advertisement

करण टेकर के घर बप्पा का आगमन, घरवालों के साथ की पूजा

करण टेकर के घर बप्पा का आगमन, घरवालों के साथ की पूजा

टीवी सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है के वीरेन यानी करण टेकर हर साल गणपति जी की स्थापना बड़ी धूम-धाम से करते हैं. इस साल भी गणपति बप्पा उनके घर में विराजे हैं. संस्कारी बेटे की तरह सफेद पैजामें कुर्ते में करण ने गणपति अपने परिवार वालों के साथ बप्पा की आराधना की. इस दौरान घर में उल्लास का माहौल देखने को मिला. माता पिता के साथ उनकी बहन भी पूजा में शामिल थीं. उन्होंने बताया कि घर में पकवान बनाने का काम उनकी मां और बहन का है जबकी उनका और उनके पिता का काम सिर्फ खाने का रहता है.Tv actor karan tacker worked in tv serial ek hazaron mein meri behna hai celebrated ganesh mahotsav with his family members.

Tv actor karan tacker worked in tv serial ek hazaron mein meri behna hai celebrated ganesh mahotsav with his family members.

Advertisement
Advertisement