हर तरफ वेलेंटाइन डे की धूम देखने को मिल रही है. कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने इस खास मौके पर अपनी पति पराग त्याग के साथ स्पेशल डे आउट किया. इस दौरान कपल ने सास बहू और बेटियां की टीम के साथ अपनी क्यूट बॉन्डिंग के बारे में बताया और ढेर सारी मस्ती की. इसके अलावा और भी टीवी सेलेब्स ने एसबबी की टीम के साथ अपने वैलेंटाइन को खास बनाया.
Tv actress Shefali Jeriwala performed special dayout with the team of Saas Bahu aur Betiyaan. The occasion was of Valentine Day and on this wonderful occasion actress was with her husband Parag Tyagi.