सास, बहू और बेटियां की टीम के प्रोग्राम आपके सितारे, आपके संग में आज मिलिए सब टीवी के शो बालवीर की नन्हीं परी मेहर यानि कि एक्ट्रेस अनुष्का सेन से. आज हमारी टीम ने अनुष्का के साथ पूा एक दिन बिताया जिसमें हमने उनकी रियल से रील लाइफ तक पूरा सफर जाना. मम्मी की दुलारी और पापा की लाडली अनुष्का काफी टैलेंटड हैं एक्टिंग के अलावा अनुष्का को डांस करना बहुत पसंद हैं और वह किचन में अपने लिए मैगी बनाना भी जानती हैं. आपको बता दें कि टीवी शो महादेव में अनुष्का ने मां पार्वती के बचपन का रोल प्ले किया था.