'इश्कबाज' के बड़े बेटे शिवाय यानी नकुल मेहता का बैंक अकांउट हैक हो गया है. नकुल मेहता ने अपने अकाउंट हैक होने की खबर पुलिस स्टेशन में दे दी है और पुलिस भी इसकी तहकीकात में जुट गई है. अगली रॉकिंग और शॉकिंग खबर है 'नामकरण' के सेट से जहां रीमा लागू के निधन के बाद अब रागिनी शाह निभाएंगी दयावंती का किरदार. इससे पहले रागिनी 'दीया और बाती' हम में भाभो की सासू मां का किरदार निभा चुकी हैं.