scorecardresearch
 
Advertisement

सलोनी दायनी के साथ सास बहू और बेटियां का डे आउट

सलोनी दायनी के साथ सास बहू और बेटियां का डे आउट

सीरियल नमूने की काव्या यानी सलोनी दायनी के साथ सास बहू और बेटियां की टीम ने डे आउट किया. उन्होंने कहा कि उन्हें नए गानों पर डांस करना बहुत अच्छा लगता है. यहीं नहीं उन्होंने अपनी मां के साथ डांस कर के भी दिखाया. वे अपनी मां से काफी प्यार करती हैं. उनका एक डॉगी भी है. सलोनी रोज सुबह उठ कर चाय बनाना पसंद करती हैं और तैयार होकर शूटिंग के लिए जाना पसंद करती हैं.

Saas bahu aur betiyaan day out with saloni. saloni works in tv serial namune.

Advertisement
Advertisement