सास बहू और बेटियां के गुरुवार के एपिसोड में देखें सीरियल इश्कबाज में शिवाय, अनिका की चोटी से परेशान हैं. उनको बार-बार अनिका की चोटी से चोट लग जा रही है. इससे गुस्सा होकर उन्होंने अनिका की नकली चोटी को ही निकाल दिया है. वो अनिका को गोद में उठा लेते हैं और उन्हें बेड पर गिरा देते हैं. दूसरी ओर टिया और सौम्या अपनी-अपनी चालें चल रही हैं. शो में एक बच्चे की भी एंट्री हो गई है, जिसे अनिका, गौरी और भव्या घरवालों से छुपा रहे हैं.सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग इन दिनों उत्तराखंड में हो रही है. कार्तिक और नायरा वहां शूट कर रहे हैं. कार्तिक को बर्फ का एक खतरनाक सीन फिल्माना था, जिसे करने में थोड़ा समय लगा, लेकिन कार्तिक-नायरा और फिल्म के क्रू ने अच्छे से शूट खत्म कर दिया. कार्तिक-नायरा यानी मोहसिन खान और शिवांगी जोशी अपने इंस्टाग्राम पर भी शूटिंग की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं.