कोरोना वायरस और लॉकडाउन से पहले एसबीबी संग पारुल चौधरी और चारू असोपा केरल गई थीं. यहां दोनों ने खूब मस्ती की थी. चारू और पारुल का ये रिजॉर्ट वायनाड में प्रकृति के बीचों-बीच है. यहां आप नेचर से बातें कर सकते हैं. कुछ ऐसा ही दोनों लड़कियों ने भी किया था. यहां दोनों ने योगा भी खुले में बिल्कुल प्रकृति के निकट किया था.
Parull Chaudhry and Charu Asopa enjoy a lot in Kerala with SBB before corona panademic and lock down. Parull, Charu was in resort in Wayanad. Both did yoga in open surface.