टीवी सीरियल नच बलिए में हिना खान और रॉकी के साथ नजर आ ने की खबरें थीं. मगर अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ये साफ हो गया है कि दोनों इस शो में साथ नजर नहीं आएंगे. इसके अलावा हिना खान की बात करें तो वे कसौटी जिंदगी की सीरियल में कोमोलिका का रोल प्ले कर रही हैं. मगर उनके शो से बाहर होने की खबरें लगातार आ रही हैं.
There was rumour that Hina Khan will appear with her boy friend Rocky Jaiswal in popular tv show Nach Baliye. But now these rumours are false as both are not going to attained the show.