टीवी शो क्या हाल मिस्टर पांचाल की एक्ट्रेस निकली है शॉपिंग पर. लेकिन ये मौका किसी टास्क से कम नहीं है. इसकी वजह है 150 रुपये का चैलेंज. दरअसल एसबीबी की टीम ने किया एक्ट्रेस आरीया के साथ डे आउट. इस आउटिंग का चैलेंज था 150 रुपये में खरीददारी. पहले तो आरीया अग्रवाल से सुनकर परेशान हो जाती हैं. लेकिन बाद में मोल-भाव करने में शुरू हो जाती हैं. वीडियो में देखिए आरीया के हाथ क्या आया.
kya haal mister panchal areeya shopping plan in 150 rupee