स्टार प्लस के शो 'इश्कबाज' में चल रहा हैं हाई ड्रामा. शो में शिवाय और टिया की शादी होने वाली है लेकिन लगता है कि इनकी शादी इतनी आसानी से नहीं होने वाली. शो में आने वाला है एक बड़ ट्विस्ट. शो में एक बार फिर से दुष्यंत कीएंट्री होने वाली है. देखना यह होगा कि क्या दुष्यंत, शिवाय के परिवार को अपना और टिया का सच बताएगें या नहीं.