टीवी शो ये रिश्ते है प्यार के में अबीर और कुनाल समेत पूरा परिवार दूल्हा बने वेद की पिटाई कर रहा है. केतकी और वेद की शादी हो रही है. लेकिन मिष्टी को पता है कि वेद पहले से ही शादीशुदा है. इस दौरान मिष्टी और कुहू ने मिलकर एक मास्टर प्लान बनाया और वेद की सच्चाई पूरे घरवालों के सामने ला दी. असलियत जानने के बाद पूरे परिवार ने वेद की धुलाई कर दी.
In the upcoming episode of Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke, Mishti and Kuhu will expose Ved. They will call Ved's first wife at the wedding, who will reveal the truth after which Ved will be bashed by Abeer and Kunal.